more helpful hints hoohootube nikki was lonely.

जिले में बनेंगे पांच नए खेल स्टेडियम Amarpreet Kaur Sandhu, Mansa

0

मानसा : एडीसी विकास SMT. Amarpreet Kaur Sandhu, Mansa ने बताया कि दो अक्टूबर को इन खेल स्टेडियमों का पड़ाव वार उद्घाटन करने की प्रक्रिया होगी। जिस तहत जिले में पहले पड़ाव तहत पांच खेल स्टेडियम कोविड तहत पालना करते रस्मी तौर पर खिलाड़ियों को समर्पित किए जाएंगे। पंजाब सरकार की तरफ से जिला मानसा के गांवों में खेल गतिविधियों को उत्साहित करने और बच्चों व नौजवान पीढ़ी के खेलों में और निखार लाने के उद्देश्य के साथ ब्लाकों के गांवों में खेल स्टेडियमों का निर्माण करने की प्रक्रिया जारी है।

एडीसी विकास Amarpreet Kaur Sandhu, Mansa ने बताया कि जिले के गांवों भैनी बाघा, रायपुर, आहलूपुर और खीवा कला में एक एक एकड़ में जबकि बीरोके कलां में यह खेल स्टेडियम दो एकड़ जमीन में निर्माण किया गया है।

आज इस संबंधित जिला परिषद मानसा में संबंधित विभागों के अधिकारियों से एक समीक्षा बैठक की गई जिसमें एडीसी मानसा ने बताया कि पहले पड़ाव के अंतर्गत ब्लाक मानसा के गांव भैनी बाघा, भीखी के गांव खीवा कलां, बुढलाडा के गांव बीरोके कलां, झुनीर के गांव राएपुर और ब्लाक सरदूलगढ़ के गांव आहलूपुर में खेल स्टेडियम का ऑनलाइन उद्घाटन होना है।

इस मौके पर जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री सरबजीत सिंह और उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी जगरूप सिंह भी उपस्थित थे।

एडीसी विकास SMT. Amarpreet Kaur Sandhu, Mansa News

Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

gf fuck from side and ass.cerita mesum