सेहत विभाग की टीम ने किया शहर के विभिन्न वार्डों का सर्वेक्षण
Mansa News | Mansa (PB) News (मनसा पंजाब न्यूज़)
सेहत विभाग के कर्मचारियों द्वारा डेंगू बुखार के बढ़ रहे मरीजों की गिनती देखते हुए सिविल सर्जन मानसा डा. लाल चंद ठुकराल के दिशा निर्देशों पर शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा कर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया गया।
Mansa News | Mansa (PB) News (मनसा पंजाब न्यूज़)
सहायक मलेरिया अफसर केवल सिंह व सेहत सुपरवाइजर राम कुमार की अगुवाई में शहर के वार्ड नंबर 6,10 व 12 में सर्वेक्षण किया गया यहां कही भी डेंगू का लारवा नहीं मिला इस अवसर पर उन्होंने वार्ड वासियों को संबोधित करते कहा कि वह अपने घरों के अलावा आसपास साफ सफाई रखे ,कही भी पानी एकत्र न होने दें,मच्छर भगाने वाली दवा का छिड़काव करें। उन्होंने कहा कि बुखार होने की सूरत में आराम करें ओर पास के अस्पताल में से अपना उपचार करवाएं जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू का उपचार व जांच मुफ्त की जाती है। इस अवसर पर मनोज कुमार ,हरमेल सिंह व जीत सिंह मौजूद थे।
मनसा न्यूज़ Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.