अनाज मंडी भीखी में नरमे की खरीद बुधवार को शुरू करवाई
Mansa News :
नरमे की खरीद प्रक्रिया को सुचारू ढंग से चलाने के लिए अनाज मंडी भीखी में नरमे की खरीद बुधवार को शुरू करवाई गई।
मानसा : नरमे की खरीद प्रक्रिया को सुचारू ढंग से चलाने के लिए अनाज मंडी भीखी में नरमे की खरीद बुधवार को शुरू करवाई गई। इससे किसानों को पूरी कीमत मिलेगी ओर समय की बचत होगी। यह बात हलका विधायक नाजर सिंह मानशाहिया ने अनाज मंडी भीखी का दौरा करने के उपरांत किए।
Mansa Latest News
उन्होंने मंडी में धान की आमद, खरीद व लिफ्टिंग के प्रबंधों का जायजा लिया व कहा कि पंजाब सरकार किसानों को हर सुविधा देने के लिए बचनबद्ध है। इस मौके पर सचिव मार्केट कमेटी मानसा चमकौर सिंह सिद्ध, सचिव मार्केट कमेटी भीखी जय सिंह मौजूद थे।
Mansa News in hindi
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.