नहीं थम रहा कोरोना मानसा में 21 नए कोरोना संक्रमित मिले
Mansa News : सोमवार को जिले में 21 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले है। इससे मानसा में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 26791 हो गई है। अब तक मानसा जिले में मौतों की संख्या 17 है। सेहत विभाग से मिली जानकारी तहत आज 336 एक्टिव केस है। आज मानसा से 184 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, व 184 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
Mansa News in Hindi Hamara Today News

जबकि अब तक जिले में से 713 मरीज ठीक हो चुके है। उन्होंने बताया कि सोमवार को ब्लाक मानसा में 14, ब्लाक बुढलाडा में 04, ब्लाक ख्याला कलां में 03 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे मानसा जिले में कुल 21 व्यक्ति पॉजिटिव आए है।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.