प्रधान पुरुषोत्तम बांसल की अगुआई में रक्तदान शिविर सिविल अस्पताल में लगाया
Mansa News | Local News | City News | Mansa Punjab News
मानसा : कहते हैं रक्तदान महादान होता है लेकिन कई बार लोग इसकी सही जानकारी न होने के चलते ब्लड डोनेशन से कतराते हैं। दुनिया में हर जगह लोग रक्तदान करते हैं. रक्तदान करने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाई जाती है और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. अग्रवाल सभा ने महाराजा अग्रसेन की 5144 वीं जयंती पर सभा के प्रधान पुरुषोत्तम बांसल की अगुआई में रक्तदान शिविर सिविल अस्पताल में लगाया गया। इसका उद्घाटन जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन प्रेम मित्तल ने किया। इस मौके पर उन्होंने सभा की ओर से किए जाते समाज भलाई के कामों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है।
Mansa News | Local News | City News | Mansa Punjab News
इस मौके पर विशेष तौर पर पहुंचे अग्रवाल सभा पंजाब के उपप्रधान अशोक गर्ग ने कहा कि हमें अग्रवाल समाज में बढ़ रही बुराइयों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए है। इस मौके पर मग्घर मल, केशो राम सिगला, मास्टर तीर्थ सिंह मित्तल, मास्टर रुलदू राम बांसल, हुकम चंद बांसल, विशाल जैन गोल्डी, राज नारायण कूका, तरसेम चंद फत्ता, रमेश निक्का, संजीव पिका, सूरज प्रकाश गोयल, अमृतपाल ठेकेदार,पवन कोटली, प्रवीन टोनी, बिदरपाल गर्ग, कृष्ण फत्ता, मोती राम बांसल, शाम लाल गोयल, मोती राम, परमजीत जिदल, कृष्ण बांसल, घनश्याम दास, मंजू मित्तल, पूनम गोयल, मीनू गोयल,कमला देवी व किरन गोयल मौजूद थे।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.