मानसा : गांधी जयंती के मौके पर शहर बुढलाडा में पहुंचे डीसी महिदरपाल गुप्ता ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ‘mera kachra meri zimmedari’ सफाई मुहिम की शुरुआत की।
Related Posts
डीसी मानसा महिदरपाल गुप्ता व एसडीएम बुढलाडा सागर सेतिया ने खुद शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई की व लोगों को इसके लिए प्रेरित किया।
डीसी ने कहा कि शहरों में गंदगी का बड़ा कारण पालीथिन है, जिनके प्रयोग को मुकम्मल बंद भी हमें ही करना है।
mera kachra meri zimmedari मुहिम
एसडीएम सेतिया ने बताया कि सफाई मुहिम के तहत शहर से गंदगी साफ करने और प्लास्टिक की वस्तुएं न बरतने के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.