mansa News latest : जिला रोजगार अफसर हरप्रीत सिंह मानशाहिया ने बताया कि 13 अक्टूबर को जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो मानसा में कैपिटल ट्रस्ट प्राइवेट बैंक लिमिटेड द्वारा एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है। इस कैंप में सिर्फ लड़के ही हिस्सा ले सकते हैं। कैंप में हिस्सा लेने वालों की योग्यता कम से कम 12 वीं पास व आयु 18 से 28 साल तक होनी चाहिए।
Related Posts
Mansa News In hindi | city News |Local News
उन्होंने कहा कि इच्छुक युवक अपना असली आधार कार्ड, पेनकार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस लेकर जिला रोजगार दफ्तर मानसा ( जिला प्रबंधकीय परिसर सेवा केंद्र की ऊपर वाली इमारत में) में सुबह 10 बजे पहुंचे।
जिला रोजगार अफसर ने बताया कि चुने गए नौजवानों का वेतन 13 हजार रुपये माह, मान भत्ता भी दिया जाएगा। इंटरव्यू का समय सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि कंपनी की तरफ से चुने गए नौजवानों को नौकरी के लिए बठिडा, संगरूर, बरनाला, पटियाला, लुधियाना, मोहाली और जालंधर में भेजा जा सकता है।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.