Related Posts
झुनीर : एसएसपी सुरिदर लांबा की ओर सेमानसा जिले के विभिन्न स्थानों पर बनाए नाकों पर तैनात पुलिस को Refreshment भेजी गई। थाना प्रमुख झुनीर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में झुनीर में पड़ते टी-प्वाइंट गांव मोफर, गांव मोडा व बस स्टैंड झुनीर के पुलिस नाकों पर तैनात पुलिस जवानों को Refreshment भेजी गई।
थाना प्रमुख झुनीर प्रवीण कुमार ने बताया कि थाने अधीन आते तीन नाकों पर जवान 24 घंटे तैनात रहते है, उनकी सेहत का ध्यान रखने के लिए यह खाने पीने की सामग्री एसएसपी मानसा की ओर से भेजी गई है। इसमें खाने पीने का सामान जैसे जूस, केक व बिस्कुट दिया जा रहा हैं .
थाना झुनीर अंदर पड़ते नाकों पर सामग्री बांटने की ड्यूटी हवलदार अमरीक सिंह राय और गुरप्रीत सिंह खैहरा ने निभाई। इस मौके पर एएसआइ रशपाल सिंह, एएसआइ तारा सिंह, सहायक मुंशी कुलदीप सिंह बहणीवाल, हवलदार राजविदर कौर व हवलदार किरनजीत कौर आदि उपस्थित थे।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.