मानसा सडको पर भर गया सीवरेज का गंदा पानी निवासियों को डेंगू ओर पीलिया की बीमारी का खतरा
मानसा Hamara Today (सुभाष कामरा) : आज तेज़ आंधी के साथ मानसून की कुछ समय की बारिश के कारण मानसा में सडको पर पानी भर गया हैं . आज की लाइव तस्वीरों से आप देख सकते हैं की मानसा की सडको का क्या हाल हैं. अगर ये बारिश लगातार जारी रहती तो क्या हाल होता . पानी से भरी सडको पर आ जाने से शहर के लोगों में रोष पाया जा रहा है।

बरसाती पानी के चलते विगत साल 60 प्रतिशत से अधिक निवासियों को डेंगू ओर पीलिया की बीमारी हो गई थी। जिसके बावजूद भी मानसा प्रशासन ने इससे कोई सबक नहीं सीखा। इस बार फिर से सडको पर बारिश के कारण नालियों और बारिश का पानी सडको पर आ गया . अब देखना ये हैं की प्रशासन लोगो की समस्याओ को किस तरह से हल करता हैं