more helpful hints hoohootube nikki was lonely.

कल मानसा में 55 और लोगो की रिपोर्ट आई कोरोना पोस्टिव, बुढलाडा ब्लॉक में एक व्यकित की मौत

0

Mansa Corona Case Report : कल मानसा जिले में 55 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले है। मानसा में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढती ही जा रही हैं । बुढलाडा ब्लॉक में एक व्यकित की मौत हो गई है, जिससे अब तक मानसा जिले में मौतों की संख्या 18 हो गई है।

मानसा में एक्टिव केस 300 है। कल मानसा से 180 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, व 516 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। अब तक जिले में से 832 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके है। आज एक 30 वर्षीय व बुढलाडा ब्लॉक की महिला जोकि डीएमसी लुधियाना में दाखिल थी, की मौत हो गई है। और 48 लोगों ने कोरोना दी मात.

Mansa Corona Case Report :

Mansa Case List
Mansa Case List

District Mansa Corona List : सेहत विभाग से मिली जानकारी तहत ब्लाक मानसा में 26, ब्लाक बुढलाडा में 07, ब्लाक ख्याला कलां में 02 और ब्लाक सरदूलगढ़ में 20 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे मानसा जिले में कुल 55 व्यक्ति पॉजिटिव आए है। हमारा टुडे न्यूज़ की तरफ से अपील हैं की जब तक कोरोना की दवाई नहीं आ जाती तब तक सबको सरकार दुवारा जारी नियमो का सख्ती से पालन करना पड़ेगा एक छोटी सी गलती आपको अपने परिवार से दूर कर सकती हैं . इसलिए आप सभी जरुरी काम हो तो ही घरो से बहार जाये, और अपने और अपने बचो का ध्यान रखे, क्यों की जान हैं तो जहाँ हैं, मानसा के लोगो के दुवारा बनाई गई 3 मोटिवेशन गीत जरुर सुने . निचे दिए गए लिंक पर देखे Repost विडियो इस विडियो को फेसबुक में 8000 से ज्यदा लोगो ने पसंद किया हैं

Repost विडियो Hamara Today | Muskurayega India | Main Sacha Hindustani Huin | Mera Bharat Mahan

Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

gf fuck from side and ass.cerita mesum