मनू वाटिका की प्रिया ने नीट में पाया जिले में पहला स्थान
NEET 2020 Topper | Manu Vatika mansa Priya Neet Topper Mansa 2020
मानसा: मानसा के शहर बुढलाडा के मनू वाटिका डे बोर्डिंग स्कूल के 16 के करीब विद्यार्थियों ने नीट में शानदार अंक पाए है। छात्रा प्रिया पुत्री विनोद कुमार (मधुर कॉफी वाले) ने 720 में से 670 अंक हासिल करते हुए जिले से पहला स्थान प्राप्त किया है। स्कूल प्रबंधक समिति के चेयरमैन भारत भूषण जौहरी ने बताया कि स्कूल के 16 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में नाम दर्ज करवाया है।
NEET 2020 Topper Priya Mansa| Manu Vatika
उन्होंने बताया कि शहर के समाजसेवी डाक्टर आरसी जैन (डा. बंगाली) की पोती डा. पंकज, डा. आशा की बेटी समीक्षा जैन, डिंपल सिगला बेटी अनीता नंद नेवटिया ने इस परीक्षा के कुल 720 अंकों में से 608 अंक, गांव बीरोके कलां की सहजप्रीत कौर बेटी गुरविदर सिंह ने भी 606 अंकों के साथ यह परीक्षा में स्थान पाए है
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.