पंजाब में कोरोना : 41 ने तोड़ा दम, 1474 नये मामले, मानसा में भी बीते 24 घंटे में 24 मामले, बठिंडा में 108
पंजाब में कोरोना | Punjab News, Mansa News, Chandigarh News
मानसा :कोरोना वायरस ने बीते 24 घंटे के दौरान पंजाब में 41 और लोगों की जान ले ली। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1348 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में 1474 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये। पटियाला में 145, फिरोजुपर में 119, अमृतसर में 114, जालंधर में 69, मुक्तसर में 59, संगरूर में 51, बरनाला में 50, रोपड़ में 47, फाजिल्का में 40, फतेहगढ़ साहिब में 37, गुरदासपुर में 30, नवांशहर में 27, तरनतारन में 26, मानसा में 24, मोगा में 20 और फरीदकोट में 5 नये मामले सामने आये। इस बीच, राज्य में इस दौरान 1083 लोगों को ठीक हो जाने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 50848 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें से 34091 लोग ठीक भी हो चुके हैं। राज्य में इस समय 15409 मामले सक्रिय हैं।
पंजाब में कोरोना | Punjab News, Mansa News, Chandigarh News
होशियारपुर में तीन की मौत, 68 संक्रमित
होशियारपुर :जिले में शनिवार को तीन कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई जबकि 68 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। सिविल सर्जन डॉ. जसवीर सिंह ने बताया कि इन 68 मामलों में होशियारपुर शहर से 27, चक्कोवाल से आठ, भूंगा से तीन, दसूहा से पांच, हाजीपुर से छह, तलवाड़ा से तीन, गढ़शंकर से 6, हारटा बडला से दो, मुकेरियां से तीन, टांडा से चार और माहिलपुर से एक पॉजिटिव केस शामिल है। कोविड मरीजों में 58 गुरशरण सिंह, निवासी टांडा की जालंधर के एक निजी अस्पताल में, रक्षा देवी (65) निवासी देपुर की मौत मेडिकल कॉलेज अमृतसर में जबकि तलवाड़ा निवासी 82 वर्षीय दलीप सिंह की मौत जालंधर के एक अन्य निजी अस्पताल में हुई।
पठानकोट में 81 पॉजिटिव
पठानकोट :शनिवार को पठानकोट में कोरोना के 81 पॉजिटिव केस सामने आये। इनमें से बड़ी संख्या आर्मी अस्पताल के जवानों की है। सिविल सर्जन डा. जुगल किशोर ने बताया कि आज प्राप्त सभी रिपोर्टों के अनुसार पठानकोट में 81 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज कोरोनावायरस से मुक्त होने के चलते पंजाब सरकार की डिस्चार्ज पॉलिसी के तहत 20 लोगों को उनके घरों में भेज दिया गया है।
बठिंडा में 108 नये मरीज
बठिंडा :जिले में कोरोना से अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। गत 24 घंटे के दौरान जिले में 108 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव व 750 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिलाधीश बी श्रीनिवासन ने बताया कि इस दौरान 77 मरीज ठीक होकर घरों को लौट गये।

मोहाली में 110 नये केस
मोहाली :जिले में शनिवार को कोविड-19 के 110 नये पॉजिटिव केस सामने आये। 87 मरीजों ने कोरोना को मात दी है जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई। सिवल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3424 पहुंच गया है। शनिवार को कोरोना पॉजिटि मामलों में मोहाली शहरी व इसके आस-पास के इलाके में 48 केस, खरड़ व इसके आसपास के इलाके से 20, ब्लॉक घड़ूआं व इसके आसपास के इलाके से 22 केस, कुराली व इसके आसपास के इलाके से 3 केस, डेराबस्सी व इसके आसपास के इलाके से 3 केस व लालड़ू व इसके आसपास के इलाके से 1 केस शामिल हैं। शनिवार को तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई जिनमें रडियाला से 70 वर्षीय पुरुष, जो कि जीएमसीएच -32 में भर्ती था, फेज -7 से 49 वर्षीय पुरुष, जो कि पारस अस्पताल में भर्ती था व सेक्टर-71 से 68 वर्षीय पुरुष, जो कि आईवीवाई अस्पताल में भर्ती था, शामिल हैं।
लुधियाना में 20 ने दम तोड़ा, 316 नये मामले
लुधियाना :लुधियाना में आज कोरोना से 20 व्यक्तियों की मौत हो गई और 316 नये मामलों की पुष्टि हुई। सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा ने बताया कि अब तक लुधियाना में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 10,851 हो गई है। इनमें से 1025 अन्य जिलों से संबधित हैं। उन्होंने बताया कि आज तक जिले में कोरोना से 378 लोगों ने दम तोड़ा है जिनमें से अकेले लुधियाना शहर का आंकड़ा 335 है। इसके अतिरिक्त आज यहां जिन तीन बाहरी जिलों के मरीजों ने अस्पतालों में दम तोड़ दिया। इनमेंं फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा और होशियारपुर का एक-एक मरीज शामिल है। सिविल सर्जन ने बताया कि अब शहर मेंं कोरोना के 1868 एक्टिव मामले हैं।
नर्स, लैब टेक्नीशियन सहित 49 पीड़ित, दो मरे
कपूरथला :जिले में शनिवार को 651 सैंपलों की रिपोर्ट आई, जिनमें 49 कोरोना पीड़ित और 602 नेगेटिव पाए गए। वहीं अमृतसर के मेडिकल कालेज से 480 सैंपलों की रिपोर्ट आई, जिनमें 469 नेगेटिव और 11 पॉजिटिव आए। कपूरथला के सिविल अस्पताल पर ट्रूनैट पर 6 सैंपल लिए गए, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि एंटीजन पर लिए गए 164 सैंपलों में से 38 कोरोना पीड़ित पाए गए। इनमें से सिविल अस्पताल की एक स्टाफ नर्स, एक लैब टेक्नीशियन, एक कर्मचारी व एनएचएम कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में दो काेराेना मरीजों की मौत भी हाे गई। इनमें एक बेगोवाल का तो दूसरा कपूरथला के गांव अमर नगर पुलिस लाइन के नजदीक रहने वाला था।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.