Mansa District Topper मानसा जिले की होनहार बेटी सैव्या गोयल बनी टॉपर
Saivya Goyal of Mansa District Topper :
मानसा (हमारा टुडे) : CBSC Board के बारहवीं कक्षा के नतीजे आ चुके हैं परिणाम में मानसा की होनहार बेटी सैव्या गोयल बनी टॉपर। सैव्या गोयल 96.8 % (प्रतिशत) अंक हासिल करके मानसा जिले में टॉपर रही। सैव्या गोयल ने मानसा में टॉप आ कर जिले का नाम रोशन किया हैं। Mansa District Topper सैव्या गोयल DAV स्कूल मानसा की स्टूडेंट है। जिला बार काउंसिल के भूतपूर्व प्रधान श्री नवल कुमार गोयल की बेटी है। वह उनकी माता श्रीमती साक्षी गोयल है।

सैव्या गोयल ने 12वीं कक्षा में 500 अंक में 484 अंक लेकर जिले में टॉप पर रही। सैव्या गोयल ने हमारा टुडे के इंटरव्यू में बताया की मेरी सफलता के पीछे जहां मेरी टीचरों का मेहनत है वही मेरे मम्मी पापा का आशीर्वाद भी मेरे साथ है, जिसकी बदौलत मैं आज जिले में टॉपर आई हूं। श्री नवल कुमार गोयल जी के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आस पड़ोस वाले बच्ची को बधाई दे रहे हैं वहीं नवल कुमार के मित्र भी उनकी बेटी के फर्स्ट आने पर उसे बधाई दे रहे हैं हमारा टुडे परिवार की ओर से भी गोयल परिवार को शुभकामनाये।
Saivya Goyal
ये भी पढ़े => CBSE 10वीं का परीक्षा परिणाम देखे कब
corona insurance for family बीमा कंपनियों ने शुरू किया कोरोना पॉलिसी
फोटो वाली विशेष Rakhi 10 मिनट में तैयार Special Rakhi with photo ready in 10 minutes Mansa