more helpful hints hoohootube nikki was lonely.

रोजगार गारंटी कानून लागू करवाने के लिए नौजवान एकता की जरुरत

0

ऑल इंडिया स्टूडेंट मानसा News : ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन व सर्व भारत नौजवान सभा की सांझी मीटिग गुरमुख सरदूलगढ़ की प्रधानगी में तेजा सिंह स्वतंत्र भवन में आयोजित की गई। 28 सितंबर को नौजवानों व विद्यार्थियों के सांझे वालंटियरों मार्च की तैयारी संबंधी विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर सर्व भारत नौजवान सभा के नेता हरमेल उभ्भा ने कहा कि शहीद भगत सिंह की विचारधारा को लागू करवाने के लिए नौजवान एकता व संघर्ष समय की जरूरत है।

ऑल इंडिया स्टूडेंट :

उन्होंने कहा कि समय की सरकारें शिक्षा व सेहत को आधार नहीं मान रही हैं।देश के नौजवान अपने हक के लिए लड़ने की बजाए, नशा का सहारा लेकर देश का भविष्य अंधेरे की ओर ले जा रहे है। इस अवसर पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के नेता गुरप्रीत सिंह गुरने ने कहा कि सरकार यूनिवर्सिटी चुनाव न करवा कर गुटबंदी पैदा कर रही

इस अवसर पर उन्होंने मांग करते कहा कि एससी व गरीब विद्यार्थियों के वजीफे जल्दी से जल्दी जारी किए जाए, विद्यार्थियों के वजीफे में घपलेबाजी करने वाले मंत्री को मंत्री मंडल से बाहर किया जाए।

ऑल इंडिया स्टूडेंट

इस अवसर पर सर्व भारत नौजवान सभा के नेता कृष्ण चौहान ने कहा कि 28 सितंबर को जालंधर के देश भगत यादगार हाल में शहीद भगत सिंह के 113 वें जन्मदिवस को समर्पित निकाले जा रहे मार्च में जिले से बड़ी संख्या में नौजवान हिस्सा लेंगे।

इस अवसर पर सर्व भारत नौजवान सभा के दलजीत सिंह मानशाहिया, निरभै सिंह बुर्ज हरी, दर्शन सिंह पंधेर, रतन भोला, तरसेम सिंह उभ्भा, रूप सिंह ढिल्लों ने अपने अपने विचार पेश किए।

Hamara Today : ब्रेकिंग  न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

gf fuck from side and ass.cerita mesum