संगरूर में महिला समेत 3 कोरोना मरीजों की मौत, दोनों जिलों में 55 नए संक्रमित
Sangrur Corona : जिले में लगातार दूसरे दिन तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जिनमें से दो की मौत पटियाला के रजिंदरा अस्पताल और एक मरीज की मोहाली के निजी अस्पताल में हुई है। मृतकों मेंं एक संगरूर, एक अमरगढ़ 1 और एक कोहरियां ब्लाॅक से है। गांव भसौड़ के 70 वर्षीय बुजुर्ग को 11 सितंबर को रजिंदरा अस्पताल पटियाला में भर्ती करवाया गया था। जिसे पॉजिटिव आने के बाद मालेरकोटला के सिविल अस्पताल से रेफर किया गया था।
Sangrur Corona : सेहत खराब होने पर वीरवार को सुबह 11:50 पर उसकी मौत हो गई। दूसरी मौत संगरूर के अंबेडकर नगर की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हुई है। जिसे सेहत खराब होने के चलते सिविल अस्पताल संगरूर में भर्ती करवाया गया था। परंतु उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने के कारण उसे 22 सितंबर को पटियाला रजिंदरा अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
Sangrur Corona : सांस लेने में दिक्कत थी। सेहत ज्यादा खराब हो जाने पर बुजुर्ग महिला ने 23 सितंबर की रात को दम तोड़ दिया। तीसरी मौत गांव बघरोल की 45 वर्षीय महिला की मोहाली के निजी अस्पताल में हुई। है। अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 134 हो गई है। वहीं वीरवार को 32 नए केस आए हैं। इनमें लौंगोवाल के 4, शेरपुर 4, कोहरियां 4, धूरी 3, भवानीगढ 3, मालेरकोटला 3, फतेहगढ पंजगराईया 3, अमरगढ़ 2, मूनक 2, अहमदगढ़ 2, संगरूर 1 व सुनाम में 1 कोरोना मरीज पॉजिटिव पाया गया। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3355 हो गई है।
सुखद : दो दिनों में 160 मरीज ठीक होकर लौटे
वीरवार को 71 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। बुधवार को भी 89 मरीज ठीक हुए थे। यानि दो दिन में ही 160 मरीज कोरोना को मात दे चुके है। जबकि इन 2 दिनों में कोरोना के 81 मरीज सामने आए है। अबतक जिले में 2763 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब 458 मरीज एक्टिव रह गए है। जिनमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.