कोरोना से जंग में मजूबती से अपनी भूमिका निभा रहे हैं पत्रकार
प्रेस रिपोर्टर मानसा सम्मान समारोह
हमारा टुडे मानसा : कोविड-19 के दौरान अपनी जान की परवाह किये बिना पत्रकारिता कर अपनी भूमिका निभा रहे हैं कोरोनावायरस में पत्रकारों के जीवन की सबसे बड़ी कहानी है और लोग हमसे उम्मीद कर रहे हैं कि हम इस दौर में उनके लिए हालत पर नज़र रखें, खबरें देते रहें, सम्पादन का दायित्व निभाते रहें और नाइंसाफ़ियों तथा सरकारी तंत्र की खामियों को उजागर करते रहें.

हर परिवार का सदस्य या तो खबरों के लिए या फिर मनोरंजन के लिए टेलिविजन की ओर रुख कर रहा है। दूसरी और पत्रकार अपनी जान की परवाह किये बिना कोरोना महामारी के चलते हुए अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं कोई घर बैठ अपनी कलम से खबरे लिख कर पाठको तक पहुंचा रहे हैं , तो कोई बाहर घूम कर न्यूज़ एकत्रित कर पाठको तक पहुंचा रहे हैं।
पत्रकारों की इस सेवा को देखते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेअर फोरस विंग मानसा (पंजाब) दुवारा उन सभी पत्रकारों और डॉक्टर पुलिस एवं सफाई कर्मचारी को धन्यवाद देना चाहते हैं, जो दिन रात अपने काम में लगातार जुटे हुए हैं। इस दोरान सरकार की और से पत्रकारों को सुविधा नहीं दी गई लेकिन शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेअर फोरस विंग मानसा (पंजाब) ने मानसा में सभी पत्रकारों के सन्मान के लिए सबको एक जगा एकत्रित करके उन्हें विशेष सन्मान दिया गया
इस मोके पर सभी पत्रकारों ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेअर फोरस विंग मानसा (पंजाब) के सभी सदस्यों को धन्वाद दिया। इस मोके पर प्रितपाल सिंह को मीडिया क्लब की और से विशेष सन्मान किया गया।