पिछले 24 घंटे के दौरान पंजाब 64 ने गंवाई जान, 2123 नये मरीज, Mansa में 4 की मौत
चंडीगढ़, 23 सितंबर : पंजाब में कोरोना वायरस के कारण आज 64 लोगो की मौत हो गयी। राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 3 हजार के करीब हो गयी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 2123 नये मरीज कोरोना वायरस के शिकार बने हैं। कोरोना प्रभावित मरीजों का आंकड़ा अब एक लाख 3 हजार 464 तक पहुंच गया है।
पंजाब में कोरोना : इस दौरान लुधियाना में 11 मरीजों ने दम तोड़ा। जालंधर में 9, गुरदासपुर में 6, फिरोजपुर व मानसा में 4, अमृतसर, होशियारपुर, पटियाला, कपूरथला, पठानकोट, रोपड़ व तरनतारन में भी 3-3 मरीजों की जान गयी है। मोगा व श्री मुक्तसर साहिब में 2-2 व बाकी मौतें अन्य क्षेत्रों में हुई हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने पिछले एक दिन के दौरान 26287 लोगों के सैंपल इकट्ठे किये थे। राज्य में गंभीर मरीजों की संख्या 530 है।
औद्योिगक नगरी में 184 नये मामले (पंजाब में कोरोना)
लुधियाना : लुधियाना में आज चौथे दिन भी कोरोना का प्रकोप नियंत्रण में रहा । यद्यपि आज शहर के अस्पतालों में कोरोना के 14 मरीजों ने जान दी लेकिन उनमें शहर के केवल 11 मरीज शामिल थे । शेष पंजाब के अन्य जिलों से संबंधित थे । सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा ने बताया कि आज कोरोना के केवल 184 नये मामले रिपोर्ट हुए । इस प्रकार अब लुधियाना में महामारी से अंतिम श्वास लेने वालों की संख्या 688 हो गई है । जबकि कोरोना केयों का कुल आंकड़ा 16, 783 है । उन्होंने बताया कि आज शहर में कोरोना के 1509 एक्टिव मामले हैं और 36 गम्भीर मरीज वेंटिलेटर पर हैं ।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.