जेएनएन, मोहाली। Punjab-Board-12th-Result-2020: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) का 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। परिणाम 90.98% रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 4 फीसद ज्यादा है। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से ज्यादा रहा। वहीं, ग्रामीण बच्चे शहरी बच्चों पर भारी पड़े। इस बार बोर्ड परीक्षा में कोई मेरिट नहीं है। बोर्ड ने सीधे परीक्षा परिणाम अपनी वेबसाइट pseb.ac.in पर डाला है।

कल से ही विद्यार्थियों में रिजल्ट को लेकर ऊहापोह की स्थिति थी। बोर्ड की तैयारी पहले कल ही रिजल्ट घोषित करने की थी, लेकिन शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला के पटियाला होने के कारण फाइल साइन करने के लिए वहां भेजी गई, जिससे रिजल्ट में विलंब हुआ। बोर्ड की बेवसाइट pseb.ac.in पर आज अपलोड कर दिया जाएगा। वहीं, रिजल्ट घोषित होने से पहले ही बोर्ड की बेवसाइट स्लो हो गई है। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में तीन लाख से अधिक स्टूडेंट्स बैठे थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण कुछ विषयों की परीक्षा नहीं हो पाई थी। इस बार बोर्ड टॉप थ्री पोजीशन नहीं निकालेगा। यही नहीं, इस बार फर्स्ट, सेकेंड या थर्ड पोजिशन भी नहीं आएंगी।
- जाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाएं
- यहां आपको PSEB Class 12th Result 2020 के लिंक पर क्लिक करना होगा
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इसमें जो भी जानकारी मांगी जाए उसे भरें
- इसके बाद इसे सबमिट कर दें। अब रिजल्ट आपके सामने होगा
- रिजल्ट का प्रिंट आउट भी लिया जा सकता है
देरी से आया रिजल्ट
कोरोना संक्रमण के कारण इस पर कई विषयों के पेपर नहीं हो पाए। छात्रों में परीक्षा को लेकर कुछ समय तक असमंजस की स्थिति बनी रही। हालांकि बाद में सरकार ने शेष विषयों की परीक्षा न कराने की घोषणा कर दी।छात्रों व माता-पिता को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था। दरअसल,12वीं के बाद कई स्टूडेंट्स विदेश में पढ़ाई के लिए निकल जाते हैं। ऐसे में रिजल्ट में देरी के कारण ऐसे स्टूडेंट परेशान थे। वहीं, इस बार स्टूडेंट्स की पोजिशन नहीं आएगी। इस पर भी छात्र असमंजस की स्थिति में हैं।
Punjab-Board-12th-Result-2020
ये भी पढ़े : Haryana Board 12th Result Today: हरियाणा बोर्ड आज शाम में जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट देखे लिंक
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.