more helpful hints hoohootube nikki was lonely.

पंजाब में कोरोना वायरस के कारण बीते 24 घंटे में 88 और मरीजों की मौत, 2464 नये मामले

0

चंडीगढ़ : पंजाब में कोरोना वायरस के कारण बीते 24 घंटे में 88 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2149 तक पहुंच गई है। इस बीच राज्य में आज संक्रमण के 2464 नये मामले सामने आये जबकि 1348 को ठीक हो जाने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में अमृतसर में 16 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। जालंधर में 9, फिरोजुपर में 7, रोपड़ में 5, कपूरथला, पटियाला और मोगा में 4-4, फतेहगढ़ साहिब और गुरदासपुर में 3-3, होशियारपुर ओर संगरूर में 2-2, फरीदकोट, मानसा, मुक्तसर और तरनतारन में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। विभाग के अनुसार नये पॉजिटिव मामलों में मोहाली से 307, अमृतसर से 295, जालंधर से 277, बठिंडा से 202, गुरदासपुर से 156, पटियाला से 144, कपूरथला से 91, फरीदकोट से 80, तरनतारन से 76, मुक्तसर से 75, फिरोजपुर से 62, संगरूर से 50, रोपड़ से 43, फाजिल्का से 36, फतेहगढ़ साहिब से 30, बरनाला से 27, मोगा से 22, मानसा से 20 और नवांशहर से 15 केस शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अब तक राज्य में 12,98,969 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इनमें से 72,143 पॉजिटिव पाये गये हैं जबकि 51,906 को ठीक हो जाने पर घर भेजा जा चुका है। इस समय राज्य में 18,088 एक्टिव केस हैं।

लुधियाना में 12 की मौत, 183 नये मामले

लुधियाना :लुधियाना में आज कोरोना ने 11 व्यक्तियों की जान ले ली जबकि 183 नए मामले रिपोर्ट हुए । सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा ने बताया कि अब तक लुधियाना में कोरोना वायरस से 546 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है और 10443 ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 12754 तक पहुंच गई है। इनमें से 1762 एक्टिव हैं। आज जो कोरोना के नये मरीज रिपोर्ट हुए उनमें से 21 पुराने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से, 60 ओपीडी से, 11 हेल्थ केयर वर्कर और 27 ट्रेसिंग इन प्रोसेसिंग से संबंधित हैं।

होशियारपुर में दो मरे, 138 नये मरीज

होशियारपुर :जिले में आज 138 नये पॉजिटिव केस आये जबकि दो महिला मरीजों ने दम तोड़ दिया। सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि नये केस आने से अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,476 हो गई। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 72 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि एक्टिव केसों की संख्या 791 है। 1,613 मरीज़ ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। आज के 138 पॉजिटिव केसों में होशियारपुर शहर से 76, गंढ़शंकर से 2, मुकेरियां से 5, दसूहा से 10, हाजीपुर से 2, टांडा से 5, पोसी से 6, चक्कोवाल से 9, हारटा बडला से 9, भूंगा से 6, पालदी से 4, बुढाबड़ से 2, मंडमंडेर से 2 केस शामिल हैं। कोरेाना के कारण मरने वालों में 68 साल की गोकुल नगर निवासी एक महिला शामिल है। वह जालंधर के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थी जबकि दूसरे मामले में गुरु नानक एवेन्यू होशियारपुर निवासी 66 वर्षीय महिला भी जालंधर के एक अस्पताल में दाखिल थी।

पठानकोट में 178 कोरोना पॉजिटिव

पठानकोट :जिला पठानकोट में बृहस्पतिवार को 178 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके अलावा डिस्चार्ज पॉलिसी के तहत आज 43 लोगों को निर्धारित समय पूरा करने व किसी भी तरह का कोई भी कोरोना लक्षण नहीं होने पर घरों को भेज दिया गया। इस बीच, आज कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु भी हो गई।

Read More : चंडीगढ़ पुलिस के एक एएसआई ने बीच सड़क किया हाईवोल्टेज ड्रामा

ब्रेकिंग  न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

gf fuck from side and ass.cerita mesum