Punjab corona
चंडीगढ़ : पंजाब में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना ने 23 और लोगों की जान ले ली। इसके साथ ही इस खतरनाक वायरस के कारण अब तक राज्य में 562 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, राज्य में कोरोना के 998 नये मामले सामने आने से पीड़ित लोगों का आंकड़ा 23 हजार के करीब पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक लुधियाना में सबसे ज्यादा 12 कोरोना मरीजों की मौत हुई। पटियाला और अमृतसर में 2-2, बरनाला, जालंधर, मोहाली, नवांशहर, रोपड़ और संगरूर में एक-एक व्यक्ति कोरोना से जिंदगी की जंग हार गया। विभाग के मुताबिक लुधियाना से 168, पटियाला में 139, जालंधर में 120, अमृतसर में 102, मोहाली में 95, बठिंडा में 72, गुरदासपुर में 50, संगरूर में 32, कपूरथला और रोपड़ में 31-31, पठानकोट में 29, तरनतारन में 24, फरीदकोट में 18, फिरोजपुर में 17, मुक्तसर में 16, फतेहगढ़ साहिब में 14, बरनाला में 11, फाजिल्का और मानसा में 8-8, नवांशहर में 4 नये मामले सामने आये। विभाग के अनुसार अब तक 14860 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 7506 का इलाज चल रहा है।

होशियारपुर में 11 और पॉजिटिव
होशियारपुर (निस) :स्वास्थ्य विभाग ने 783 लोगों के नये सैंपल लिये। इनमें से आई 59 की रिपोर्ट में 11 नए केसों की पुष्टि हुई जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या 634 हो गई है। सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि जिले में एक और मौत हो जाने से कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि 11 नये केसों में मुकेरियां से 3, होशियारपुर से 3, हाजीपुर से एक, भूंगे से एक, मंड मंडेर से 2, दसूहा से एक मामला शामिल है। उन्होने बताया कि गांव पुहारी के कोरोना मरीज की मौत हो गई है। वह किसी और बीमारी से भी पीड़ित था।
Punjab corona
मोहाली में रिकार्ड 95 नये मामले, एक की मौत
मोहाली (निस) :मोहाली में कोविड-19 का शनिवार को रिकार्ड टूट गया। एक ही दिन में कोरोना के 95 मामले सामने आने से हेल्थ विभाग की चिन्ता बढ़ गई है। कोविड मामलों की बढ़ रही संख्या के कारण रविवार को डीसी मोहाली गिरीश दयालन ने हेल्थ विभाग के साथ एक मीटिंग रखी है। सूत्रों के अनुसार प्रशासन आने वाले दिनों में कर्फ्यू के समय में बदलाव कर सकता है। शनिवार को कोरोना मामलों में 32 महिलाएं व 63 पुरुष शामिल हैं। वहीं, शनिवार को कोरोना के एक 62 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। उधर, जिले में 26 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई।
Punjab corona
ये भी पढ़े : पुराने फोन से नए फोन में व्हाट्सएप का डाटा कैसे लाये और ट्रांसफर करे
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.