पंजाब में कोरोना से पिछले एक दिन के दौरान 29 लोगों की मौत हो गयी जबकि संक्रमण के 930 नये मामले सामने आये हैं। उधर, बीते 24 घंटों के दौरान 1615 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस समय कोरोना के इलाजरत मरीज सिर्फ 10,775 रह गये हैं। वहीं, मौत के मामले में जिलावार देखी जाये तो फरीदकोट में 5, गुरदासपुर तथा जालंधर में 3-3, बरनाला, फिरोजपुर, कपूरथला, लुधियाना, पटियाला तथा रोपड़ में 2-2, अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का, मानसा, पठानकोट, तरनतारन में एक-एक की कोरोना से मौत हुई है। कोरोना पॉजिटिव के नये मामलों में सबसे ज्यादा केस मोहाली में आये जबकि जालंधर में 122, अमृतसर में 100 तथा लुधियाना में 104 केस आये हैं।
लुधियाना (पंजाब में कोरोना)
लुधियाना में बृहस्पतिवार को कोरोना के 104 नये मामले सामने आये और 6 व्यक्तियों ने दम तोड़ा है। यह जानकारी देते हुए जिलाधीश वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि दम तोड़ने वालों में केवल दो लुधियाना शहर से संबंधित हैं जबकि शेष राज्य के अन्य जिलों के रहने वाले थे, जो यहां अस्पतालों में उपचार करवाने आये हुए थे।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.