चंडीगढ़ : पंजाब में कोरोना से बीते 24 घंटे के दौरान 67 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस महामारी से दम तोड़ने वालों की संख्या बढ़कर 1923 हो गई है। इस बीच, आज प्रदेश में कोरोना के 1964 नये मामले सामने आये जबकि 2307 मरीजों को ठीक हो जाने पर छुट्टी दे दी गई।
पंजाब में कोरोना संक्रमण के ताजा मामलों में लुधियाना से 337, जालंधर से 265, अमृतसर से 236, पटियाला से 206, बठिंडा से 168, गुरदासपुर से 126, फरीदकोट से 83, तरनतारन से 39, फाजिल्का से 36, संगरूर से 32, बरनाला से 30, मोगा से 28, नवांशहर और मानसा से 25-25, मुक्तसर और फिरोजपुर से 23-23, फतेहगढ़ साहिब से 22, रोपड़ से 16 और पठानकोट से 15 नये मामले शामिल हैं।
Read More : लौट रही तिरुपति बालाजी में रौनक:लॉकडाउन के बाद नया रिकॉर्ड, एक…
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.