पंजाब में कोरोना | Punjab News, Mansa News, Chandigarh News
चंडीगढ़ : पंजाब में कोरोना का कहर जारी है। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 56 लोगों की मौत हो गई जो कि राज्य में कोराेना से एक दिन में मौतों का नया रिकार्ड है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 1404 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में पंजाब में कोरोना महामारी के संक्रमण के 1689 नये मामले सामने आये। नये मामलों में लुधियाना से 240, पटियाला से 188, जालंधर से 150, गुरदासपुर से 136, अमृतसर से 111, फरीदकोट से 74, फाजिल्का से 68, बठिंडा से 60, संगरूर से 58, फिरोजपुर से 57, मुक्तसर से 56, पठानकोट से 55, मोगा से 38, रोपड़ से 33, बरनाला से 34, मानसा से 15, फतेहगढ़ और नवांशहर से 10-10 और तरनतारन से 6 मामले शामिल हैं।

इसके अलावा पंजाब में कोरोना के आज 1656 मरीजों को ठीक हो जाने पर घरों को भेज दिया गया। विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 10,46,132 लोगों के सैंपल लिये गये जिनमें से 52,526 पॉजिटिव पाये गये हैं जबकि 35,747 को ठीक हो जाने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य में इस समय 15375 एक्टिव केस हैं।
Punjab News, Mansa News, Chandigarh News
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.