पंजाब विश्वविद्यालय ने अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं के तीसरे, पांचवे, सातवें और नौवे सेमेस्टर की 15 फरवरी से होने वाली आनलाइन परीक्षा की डेटशीट व टाइम टेबल जारी कर दिया है। पीयू की वेबसाइट पर डेटशीट सोमवार तक अपलोड हो जाएगी। पंजाब विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्रो. जगत भूषण द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार पेपर सिर्फ आनलाइन मॉड से ही होंगे जिसमें रेगुलर, इम्प्रूवमेंट, एडीशनल, री-अपीयर यूसोल व प्राइवेट आदि हर प्रकार के छात्र परीक्षा दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम सेमेस्टर के रेगुलर और री-अपीयर छात्र मार्च के दूसरे हफ्ते में आनलाइन ही परीक्षाएं दे सकेंगे। छात्र अपने रोल नंबर/एडमिट कार्ड 8 फरवरी से डाउनलोड कर सकेंगे। सभी छात्रों को हिदायत दी गयी हैं कि वे डेटशीट पीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। सभी छात्रों को वेबसाइट पर नोटिस बोर्ड देखने का भी परामर्श दिया गया है। प्रो. जगत भूषण ने बताया कि परीक्षा के दो स्लॉट रखे गये हैं जिसमें पहला स्लॉट प्रात: 9.30 से 12.30 तक का होगा और दूसरा 1.30 बजे से 4.30 बजे तक का होगा। हालांकि उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर कोई और टाइम स्लॉट भी क्रिएट किया जा सकता है।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रश्न-पत्र यूजीएग्जामडॉट पीयूडॉटएसीडॉटइन और पीजीएग्जाम डॉटपीयूडॉटएसीडॉटइन दोनों पर ही उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि पेपर छात्रों को खुद ही डाउनलोड करना होगा कालेज या विभाग इसके लिये जिम्मेदार नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि प्रश्न-पत्र हल करने के लिये प्रश्न-पत्र पर लिखे निर्देशों को ही माना जाये। जारी किये गये निर्देशों के अनुसार ए-4 साइज शीट पर ही उत्तर लिखें और अंडर-ग्रेजुएट छात्र अधिकतम 20 शीट और पीजी छात्र 24 शीट ही इस्तेमाल कर सकते हैं। छात्रों को शीट के एक साइड ही लिखना होगा। कालेज छात्र आंसरशीट को कालेज द्वारा दिये गये ईमेल आईडी या पोर्टल पर ही अपलोड करें या दिये गये विभाग/सेंटर अथवा रीजनल सेंटर पर जमा कराये।
प्रात: की परीक्षा वाले छात्र फिजिकल मॉड से 3 बजे तक सबमिट करा सकते हैं और इवनिंग वाले छात्र सांय 7 बजे तक जमा करा सकते हैं। अगर छात्र आनलाइन ही सब्मिट करने का विकल्प चुनात है तो एग्जाम खत्म होने के 90 मिनट के भीतर उसे अपलोड करना होगा।
परीक्षा नियंत्रक ने साफ किया कि यूसोल व प्राइवेट स्टूडेंट्स को आंसरशीट की हार्ड कॉपी ही जमा करानी होगी जिसे स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक से भेजा जा सकता है। प्रात:काल के स्लॉट वालों को आंसरशीट अपलोड करने की इजाजत नहीं होगी। इवनिंग स्लॉट वालों को 90 मिनट के भीतर आंसरशीट के पहले पन्ने पर एडमिट कार्ड के साथ अपलोड करनी होगी। परीक्षार्थी को हर पेज पर पेज नंबर भी लिखना होगा। प्रो. भूषण ने कहा कि सभी छात्रों को आंसरशीट पीडीएफ बनाकर ही अपलोड करनी होगी जो पेपर खत्म होने के 90 मिनट के भीतर ही करनी होगी।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.