केंद्रीय मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने आज कहा राज्य सरकार ने आधे से ज्यादा राशन को गरीबों में न बांटकर लोगों के साथ छल किया है।
गांव बादल में आज स़्त्री दल की नवनिर्वाचित 21 सदस्यीय सलाहकार कमेटी को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि ‘महिला सशक्तिकरण उनके दिल के बेहद नजदीक है क्योंकि उनका मानना है कि अगर आप एक महिला को आर्थिक रूप से स्वंतत्र बनाते हो तो पूरा परिवार लाभान्वित होता है।
केंद्रीय मंत्री ने अपने मंत्रालय और अन्य विभागों में विभिन्न केंद्रीय योजनाओं को भी सांझा किया जहां से महिलाओं के लिए छोटे व्यवसायों को प्रोत्साहित करने के लिए कर्ज लिया जा सकता है। उन्होने कहा कि वह चाहती हैं कि केंद्र की हर योजना महिलाओं तक पहुंचे और सलाकार कमेटी से अनुरोध किया कि पिछड़े वर्ग की महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए राज्य में जागरूकता अभियान चलाया जाए।
श्रीमती बादल की 11 साल पुरानी एनजीओ ‘नन्ही छांव’ राज्य में पिछड़ी महिलाओं की सहायता करने में सबसे अग्रणी रही है। उन्होने कहा कि मैने सिलाई सेंटर खोलने के लिए अथक परिक्षम किया है और आज लाखों महिलाएं सिलाई सीखने के बाद आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रही हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होने किसी भी राजनीतिक लाभ के लिए यह केंद्र शुरू नही किए थे। नन्ही छांव एनजीओ तो महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने करते हुए एक दशक से भी ज्यादा का समय हो गया है।उन्होने कहा कि इस महामारी के समय में भी राज्य सरकार ने गरीबों और पिछड़े वर्गों को ठगा है तथा पांच किलोग्राम गेंहू यां चावल एक व्यक्ति के लिए था न कि पूरे परिवार के लिए था। उन्होने कहा कि यह सरासर लूट है और इससे मुझे बेहद दुख होता है कि इस अन्याय को समाप्त करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कुछ भी नही किया जा रहा है।
स्त्री अकाली दल की अध्यक्षा बीबी जागीर कौर ने नवनिर्वाचित सदस्यों को संबोधित करते हुए दोहराया कि कोरोना वायरस महामारी के इस कठिन समय में स्त्री अकाली दल लगातार काम करता रहेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि महिलाएं कुछ ऐसे कौशल सीखें जो उनको आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बना सकें।
स्त्री अकाली दल जल्द ही विभिन्न योजनाएं शुरू करेगा जो प्रदेश की महिलाओं के लिए लाभकारी हो सकती हैं। स्त्री अकाली दल अध्यक्षा ने वादा किया कि छह महीने के भीतर लागू की जाने वाली योजनाओं के लिए एक प्रभावशाली बुनियादी ढ़ांचा तैयार किया जाएगा और हर गांव में लागू किया जाएगा। बीबी जागीर कौर ने कहा कि महिलाओं की स्वतंत्रता तभी संभव है जब वह आर्थिक तौर से स्वतंत्र होंगी।
- Punjab Latest News सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष, चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त
- पंजाब यूनिवर्सिटी ने कैंपस में कोविड-19 के केसों की समीक्षा के बाद पूरे स्टाफ के साथ कल खुलेगी पंजाब यूनिवर्सिटी
- जगदीप सिंह नकई के मीत प्रधान बनने पर तरसेम मिढ़ा टीम ने किया सम्मानित
- Punjab Lockdown Update: लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, पंजाब में 10 जून तक बढ़ाई गईं
- 91 वर्षीय महिला सहित 80 लोगों ने कोरोना सैंपल करवाए