जयपुर (गुड इंडिया न्यूज़ एजेंसी ) : देशभर में हर साल 7 अगस्त को नेशनल हैंडलूम डे यानी राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है।इसका उद्देश्य हथकरघा उद्योग को सुरक्षित रखना और प्रचारित करना और लुप्त होते क्राफ़्ट्स को फिर से पुनर्जीवित करने के लिए काम किया जाना है। हैंडलूम को प्रमोट करने के लिए राजस्थान हैंडलूम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के साप्ताहिक कार्यक्रमों की शुरुआत आज पोस्टर लॉन्चिंग के साथ हुई। हैंडलूम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डॉ. मनीषा अरोड़ा ने फोर्टी वीमेन विंग के साथ हैंडलूम को प्रमोट करने के लिए पोस्टर की लॉचिंग की।
राजस्थान हैंडलूम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन दिनांक 3 से 7 अगस्त, 22 तक वीवर्ज़ सर्विस सेंटर, सिविल लाइंस, जयपुर में पाँच दिवसीय प्रदर्शनी एवं सेल लगाएगा जिस में राज्य के बुनकरों द्वारा तय्यार किए गए कोटा डोरिया, सांगानेरी व बगरू के ब्लॉक प्रिंट, अकोला व अजरक की डिज़ाइनर चन्देरी व टसर सिल्क साड़ियाँ व हथकरघा परिधान होंगे। WSC द्वारा पाँच दिवस मे अनेक कार्यक्रम करवाए जाएँगे जैसे वेव वॉक, वेव टॉक, हैंडलूम क्विज, हैंडलूम और पर्यटन पर पैनल डिस्कशन आदि। फोर्टी वीमेन विंग हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए आगे भी कॉर्पोरेशन के साथ अलग अलग तरह की एक्टिविटीज़ करेगा। इस मौके पर फोर्टी वीमेन विंग की अध्यक्ष रानू श्रीवास्तव , जनरल सेकेट्री ललिता कुच्छल सहित कोर ग्रुप की सदस्य मौजूद रही।
Hamara Today News jaipur
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें.