
जयपुर : (कपिल ) देश में जारी लॉक डाउन व कोविड के चलते मन्दिर मस्जिद बंद हैं ऐसे में लोग अपने अपने घरों से ही प्रार्थना कर रहे हैं व दुआ फरमा रहे हैं इसी बीच कुछ ऐसा ही नजारा भाईचारे व खुशहाली के पर्व ईद पर भी देखने को मिला इस मौके पर सभी ने कोरोना की गंभीरता को समझते हुए व सरकारी आदेशों की पालना करते हुए घर से ही ईद का त्योहार मनाया
इसी दौरान मोहसिन खान व अनवरुल खान ने भी घर पर रहकर ही ईद की नमाज अदा की एवं वतन में चैन, अमन व खुशहाली की दुआ मांगी। दोनों ने परिवार के साथ में वक़्त बिताया और साथ ही लजीज खाने का लुत्फ भी उठाया।
उन्होंने कहा कि ईद का यह त्योहार खुशियों का पैगाम लेकर आता है और आपसी भेदभाव मिटाकर इंसानियत एवं भाईचारा कायम रखने की सीख देता है।इस दिन हमें सब कुछ भुलाकर मजलूम, बेसहारा व जरूरतमन्द लोगों की मदद करनी चाहिए और प्यार बांटना चाहिए।
साथ ही उन्होंने बताया कि यह वक़्त अभी संयम व सम्बल रखने का है, इंशाअल्लाह देश में हालात जल्द ही सामान्य होंगे और हम सब मिल कर कोरोना को हराएंगे और फिर से पहले की तरह मुस्कुराएंगे।
अनवरुल ने बताया कि एक टीवी सीरियल में लीड एक्टर के तौर पर उनकी कास्टिंग हो चुकी है। लॉक डाउन की वजह से सीरियल डिले हो गया है, जल्द ही यह सीरियल लॉन्च होगा।