Ankit Gera and Ruchita Sharma Romantic Upcoming Song “Zara aur Pass” का पोस्टर लॉन्च
Zara aur Pass | Ankit Gera and Ruchita Sharma Romantic Upcoming Song | Ruchita Sharma | ankit gera | romantic song | zara aur pass | Jaipur elegant eye production | Rahul Ranjan
Hamara Today News :
राजधानी जयपुर में मंगलवार को न्यू सांगानेर रोड स्थित एक कैफे में एलिगेंट आई प्रोडक्शन द्वारा निर्मित रोमांटिक सॉन्ग “zara aur pass” का पोस्टर लॉन्च किया गया। जहाँ सॉन्ग के लीड आर्टिस्ट में मौजूद टीवी एक्टर अंकित गेरा व शहर की मॉडल व एक्ट्रेस रुचिता शर्मा सहित प्रॉडक्शन टीम के अन्य लोगों ने मीडिया से इंटरैक्ट किया और अपने song के बारे में जानकारी दी और कहा की यह एक लव स्टोरी कॉन्सेप्ट बेस्ड रोमांटिक सॉन्ग है।
Zara aur Pass | Ankit Gera and Ruchita Sharma Romantic Upcoming Song
Related Posts
आपको बता दे की अंकित गेरा इससे पहले टीवी सीरियल्स मन की आवाज प्रतिज्ञा, सपने सुहाने लड़कपन के, अग्निफेरा, माही वे, महारक्षक देवी में भी एक्टिंग करते हुए नजर आ चुके हैं। जयपुर की महशूर एंकर रुचिता को zee tv के एक महशूर सीरियल में आप देख चुके होंगे . उन्हें टीवी एक्टर अंकित गेरा के साथ मिल कर “zara aur pass” romantic song शूट कर लिया गया हैं जो की बहुत ही जल्दी इस गाने को 30 अक्टूबर को प्रोडक्शन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
Zara aur Pass | Ankit Gera and Ruchita Sharma Romantic Upcoming Song

इस सॉन्ग के म्यूजिक कंसल्टेंट राहुल रंजन, सिंगर अल्ताफ सैय्यद, डायरेक्टर वरुण सिंह, अस्सिटेंट डायरेक्टर प्रिंस जादौन, लिरिसिस्ट अति सैय्यद, म्यूजिक कम्पोजर स्वरत चक्रवर्ती व धर्मेश और को प्रॉड्यूसर संगीता जैन व मैडी शर्मा हैं।
गौरतलब है कि अंकित गेरा इससे पहले टीवी सीरियल्स मन की आवाज प्रतिज्ञा, सपने सुहाने लड़कपन के, अग्निफेरा, माही वे, महारक्षक देवी में भी एक्टिंग करते हुए नजर आ चुके हैं। अंकित सन 2015 में बिग बॉस सीजन 9 के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं। तो वहीँ रुचिता शर्मा स्टार प्लस चैनल के टीवी शोज ये रिश्ते हैं प्यार के और ये हैं चाहतें में अपनी एक्टिंग स्किल्स को शोकेस कर चुकी हैं।
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.