more helpful hints hoohootube nikki was lonely.

राजस्थान में कोरोना से अब तक 944 लोगों की मौत, 24 घंटे में 1310 नए मरीज

0

CORONAVIRUS RAJASTHAN : कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार (22 अगस्त) को 11 और मरीजों की मौत हुई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 944 हो गई है। इसके साथ ही 1310 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की संख्या 69264 हो गई जिनमें से 14176 रोगी उपचाराधीन हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात साढे आठ बजे तक राज्य में 11 और मरीजों की मौत हुई जिनमें जयपुर के तीन तथा अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, हनुमानगढ़, सीकर, उदयपुर, कोटा एवं टोंक में एक एक मरीज थे। अब राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 944 हो गई है।

इसके अलावा पाली में 39, धौलपुर में 33, बांसवाड़ा में 26, हनुमानगढ़ 25, राजसमंद में 24, गंगानगर और भीलवाड़ा में 20-20, सीकर और झुंझुनू में 18-18, सिरोही और करौली में 15-15, चूरू में 14, उदयपुर और बारां में 12-12, झालावाड़ और डूंगरपुर में 11-11, टोंक और सवाई माधोपुर में 10-10, प्रतापगढ़ और बाड़मेर में नौ-नौ, चित्तौड़गढ़ में आठ नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए।

Corona virus
Corona

शनिवार रात साढे आठ बजे तक राज्य में 1310 नए मामलों में जयपुर के 259, जोधपुर के 233, अजमेर के 133, कोटा के 90, भरतपुर के 78, अलवर के 71, नागौर के 45, बीकानेर के 42 नए मरीज हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

राज्य में अब तक 2० लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें 69 हजार 264 पॉजिटव मरीज मिले हैं। इसके अलावा 54 हजार 144 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 53 हजार 449 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में 14 हजार 176 एक्टिव केस बचे है।
CORONAVIRUS RAJASTHAN

Latest News

ब्रेकिंग  न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

gf fuck from side and ass.cerita mesum