
- शिलोम मीडिया के अंतर्गत बनकर हुआ है तैयार, जाने माने डायरेक्टर लोम हर्ष ने किया है डायरेक्शन।

हमारा टुडे : (कपिल) करियर विल एप एक ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल है जो सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए घर बैठे ही डिजिटल रूप में सुविधाएँ उपलब्ध करवाता है। करियर विल एप ने रविवार को अपने चार एड सीरीज (सरकारी शादी) में से अपना पहला एड रिलीज किया।
जिसका निर्देशन शिलोम मीडिया के तत्वाधान में जाने माने डायरेक्टर लोम हर्ष द्वारा किया गया है। इस एड सीरीज के कास्टिंग डायरेक्टर राज शर्मा, एडिटर विनय पाल, असिस्टेंट एडिटर अंकित स्वामी व वसीम कुरैशी हैं। राज शर्मा जयपुर कॉरिडोर में फिल्म कास्टिंग के क्षेत्र में जाना माना नाम है।
करियर विल एप एक ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल है जो सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए घर बैठे ही डिजिटल रूप में सुविधाएँ उपलब्ध करवाता है। करियर विल एप ने रविवार को अपने चार एड सीरीज (सरकारी शादी) में से अपना पहला एड रिलीज किया।
जिसका निर्देशन शिलोम मीडिया के तत्वाधान में जाने माने डायरेक्टर लोम हर्ष द्वारा किया गया है। इस एड सीरीज के कास्टिंग डायरेक्टर राज शर्मा, एडिटर विनय पाल, असिस्टेंट एडिटर अंकित स्वामी व वसीम कुरैशी हैं। राज शर्मा जयपुर कॉरिडोर में फिल्म कास्टिंग के क्षेत्र में जाना माना नाम है।
गौरतलब है कि लोम हर्ष भी जाने माने अवॉर्ड विनिंग इंटरनेशनल फिल्म मेकर हैं जो अपनी फिल्म्स ये है इंडिया और चिकन बिरयानी के लिए जाने जाते हैं।उनको अपने प्रोजेक्ट्स के लिए 28 नेशनल व इंटरनेशनल अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है।
इस ऐड सीरीज के कास्टिंग डायरेक्टर राज शर्मा ने बताया कि लोम सर के साथ काम करना थोड़ा डिफिकल्ट रहा तो उससे कहीं ज्यादा यादगार रहा।हमने 4 एड्स के लिए 700 से ज्यादा कैंडिडेट्स के ऑडिशन लिए जिसमें से सिर्फ 11 लोगों को ही फाइनल किया गया।
यह देखना वाकई में इंटरेस्टिंग होगा कि सरकारी शादी आखिर है क्या और कोरोना के इस तनाव भरे माहौल में यह किस तरह से नई उम्मीद जगाता है।