main tera tu meri
राजधानी जयपुर में जल्द ही रिलीज होने वाले रोमांटिक लव सॉन्ग का ऑनलाइन पोस्टर लॉन्च किया गया जहाँ वर्चुअल तरीके से ही सॉन्ग की स्टारकास्ट व बाकी लोगों ने ने इसमें हिस्सा लिया। सॉन्ग के लीड आर्टिस्ट में यश अग्रवाल व नुपुर शर्मा अपनी एक्टिंग स्किल्स को शोकेस करते हुए नजर आएंगे।
यश अग्रवाल ने बताया कि यह एक रोमांटिक कपल सॉन्ग है जिसमें कोरोना के दौरान एक लड़के को अनजान लड़की से हुए प्यार को स्टोरी बेस्ड कॉन्सेप्ट के साथ दर्शाया गया है। यश ने आगे बताया कि सीमित संसाधनों के साथ साथ सभी शूटिंग गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए ही हमने इस प्रोजेक्ट को कम्पलीट किया है। सॉन्ग की शूटिंग आउटडोर लोकेशंस के साथ साथ इसका कुछ हिस्सा घर पर भी शूट किया गया है। जल्द ही यह सॉन्ग अवर मिनट प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। इस सॉन्ग के डायरेक्टर लविश रावत, सिंगर व एडिटर शुभम शर्मा तथा कोरियोग्राफर आशीष सिंह चौहान हैं।

main tera tu meri
गौरतलब है कि यश अग्रवाल काफी वर्षों से मॉडलिंग फील्ड से जुड़े हुए हैं। यश ने जयपुर तथा शहर के बाहर आयोजित हुए फैशन शोज व पेजेंट्स में टाइटल व सब टाइटल जीतकर अपने नाम किये हैं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.