म्यूजिकल लाइव कॉन्सर्ट में एमटीवी रोडीज और बिग बॉस फेम प्रिंस नरूला ने दी परफॉरमेंस।
हाई बीट्स म्यूजिक पर झूमे जयपुराइट्स, प्रिंस का लेटेस्ट सॉन्ग रोडीज एंथम भी हुआ रिलीज।
Good India News Network : पिंकसिटी जयपुर में टोंक रोड स्थित दी ब्लैक बॉक्स क्लब में दी फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट की ओर से म्यूजिकल इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें एमटीवी रोडीज और बिग बॉस फेम प्रिंस नरूला ने शिरकत की। प्रिंस ने अपने ही अंदाज में ऑडियंस को एंटरटेन किया।

MTV Roadies and Bigg Boss fame Prince Narula gave the performance at the musical live concert
इवेंट आर्गेनाइजर राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि यह पहला मौका है जब प्रिंस नरूला ने जयपुर में पहली बार किसी इवेंट में लाइव परफॉरमेंस दी है। कार्यक्रम के दौरान प्रिंस बॉलीवुड व पंजाबी म्यूजिक बीट्स पर जयपुराइट्स को चीयर करते हुए नजर आए। इस इवेंट के दौरान प्रिंस नरूला का लेटेस्ट सॉन्ग रोडीज एंथम भी रिलीज किया गया। साथ ही प्रिंस मीडिया व अपने फैंस से भी रूबरू हुए। इस इवेंट में क्लब के ऑनर रवि चारण व सुंदर गुर्जर भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि प्रिन्स नरूला काफी सारे टीवी सीरियल्स, म्यूजिक वीडियो एलबम्स में भी नजर आ चुके हैं। जिनमें स्प्लिट्सविला, नच बलिए 9, लाल इश्क, बढ़ो बहू, नागिन 3, ये कहाँ आ गए हम, कलेश, गोल्डी गोल्डन, जय वीरू, जीरो फिगर तेरा इत्यादि शामिल हैं।
MTV Roadies and Bigg Boss fame Prince Narula live concert In Jaipur Pink City
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें.