8 वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस, 2022 के अवसर पर राजस्थान राज्य हथकरघा विकास निगम के सहयोग से डिजाइन रेसोर्स सेंटर, बुनकर सेवा केंद्र में 03/08/2022 से 07/08/2022 तक “हथकरघा उत्सव” का आयोजन किया जा रहा है । 5 दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला में आज कार्यक्रम का दूसरा दिन आईआईएस (डीम्ड युनिवर्सिटी) जयपुर के स्मारिका विमोचन समारोह के साथ आरंभ हुआ जिसमे हथकरघा पर प्रस्तुति, कोटा डोरिया पर क्विज आयोजित की गयी । कार्यक्रम का समापन सम्माननीय अतिथियों के प्रदर्शिनी दौरे के साथ समापन हुआ । वहीं शाम के सत्र का उदघाटन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्रीमति शुचि शर्मा, आईएएस (सेवानिवृत) द्वारा किया गया ।

शाम के सत्र का आयोजन अपेक्स यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया जिसमें राजस्थान की प्राकृतिक रंगाई व छपाई पर क्विज व हथकरघा में प्राकृतिक रंगो की संभावनाएँ पर टॉक शो आयोजित किया गया जिसमें श्रीमति शुचि शर्मा , डॉ मनीषा अरोड़ा, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, आरएचडीसी, श्री तपन शर्मा, उपनिदेशक, बुनकर सेवा केंद्र, श्री रामबाबू छिप्पा, नेशनल अवार्डी श्री लालचंद डेरावाला व श्री संतोष धानोपिया पैनलिस्ट थे ।
कार्यक्रम का समापन राजस्थान राज्य के अजमेर जिले के जूनिया क्षेत्र के बुनकरों – श्री कैलाश, श्रीमति मीरा देवी, श्रीमति संतोष देवी व श्रीमति शारदा देवी, को सम्मानित करके किया गया ।