Abhimanyu Movie 1st Look
राज अमन प्रोडक्शंस व लिटिल ब्रदर्स मोशन पिक्चर्स के संयुक्त सहयोग से मिलकर तैयार हुई व जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली मूवी अभिमन्यु का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया।
इस फिल्म के डायरेक्टर यजुवेंद्र सिंह बीका ने बताया कि यह कहानी एक पुलिस ऑफिसर द्वारा सुलझाए जा रहे स्पेशल मर्डर केस इन्वेस्टीगेशन के इर्द गिर्द घूमती है। इसको हमने जयपुर व राजस्थान की अन्य खूबसूरत लोकेशंस पर शूट किया है। इस फिल्म में सस्पेंस, थ्रिल, ड्रामा, एक्ट इत्यादि देखने को मिलेगा।

यजुवेंद्र ने आगे बताया कि फिल्म की स्टारकास्ट में शहजाद पठान, अन्नपूर्णा शर्मा, अल्ताफ खान, प्रसून चौहान इत्यादि शामिल हैं। फिल्म में म्यूजिक आर्यन शर्मा, डीओपी वर्क बलजीत गोस्वामी व कास्टिंग एसीसी द्वारा की गई है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर केबी पठान तथा को प्रोड्यूसर युवराज सिंह बीका व नितिन सिंघानिया हैं।
Abhimanyu Movie 1st Look
ये भी पढ़े : ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रुजुएशन की अंतिम की परीक्षाएं होंगी या नहीं? सुप्रीम कोर्ट आज करेगा फैसला
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.