
मिसेज़ एशिया अर्थ ने किया “भारत की नारी सब पर भारी” कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन
राजस्थान के जयपुर शहर मे होने वाले आगामी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम “भारत की नारी सब पर भारी” कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन “मीरना” ब्रांड की डायरेक्टर एवं मिसेज़ एशिया अर्थ विनर मधु यादव ने किया ।
मधु यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम से जुड़कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का उद्देश्य सफल कर पायेगी तथा महिला स्वावलंबन के द्वारा महिलाएं अपने आप पर भरोसा करके अपना खुद का साम्राज्य स्थापित कर सकती है इसी कड़ी मे मधु यादव ने बताया कि उनकी कम्पनी “मीरना” मे बनने वाले सभी उत्पाद जैविक और हाथों से बने है जिनसे बालों की समस्या, त्वचा की समस्या, आँखों के काले धब्बे के साथ और भी कई तरह के समस्याओं का समाधान होता है ।
भारत की नारी सब पर भारी कार्यक्रम मे जयपुर शहर की अलग अलग क्षेत्रों मे महारत और मल्टी टैलेंटेड लेडीज जुड़ रही है
कार्यक्रम के डायरेक्टर के के सालवी ने बताया कि इस कार्यक्रम को करने का प्रयोजन
सभी गुणी महिलाओ को एक मंच पर लाना आप । इस तरह के बड़े कार्यक्रम करवाकर महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है । इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओ द्वारा एक बड़ा तिरंगा झंडा बनाकर रिकार्ड बनाया जायेगा । जो महिलाये एक दूसरे से परिचित नही होती उन्हे एक दूसरे से अवगत करवाना सबसे प्रमुख उद्देश्य है । डाटा बेस सिस्टम के तरह कार्यक्रम होने से सभी महिलाओ के कार्यक्षेत्र मे बढ़ोतरी की संभावना होगी ।
छोटे छोटे महिला ग्रुपो को एक बड़ी पहचान देने की योजना रहेगी । इसमे करीब पांच हजार महिलाएं से ज्यादा टैलेंटेड महिलाये जो कार्यरत और ग्रहणी है, हिस्सा लेंगी ।
इस कार्यक्रम मे भाग लेने एवं अधिक जानकारी के लिए आप के के साल्वी से 92146-64956 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है ।
Madhu Yadav Mrs Asia Earth released the poster of the program “Bharat Ki Nari Sab Par Bhari” – KK Salvi, Jaipur