हमारा टुडे न्यूज़ (धीरेन ): नायक संस्था के दुवारा गरीबों और जरूरतमंद परिवारों के बीच खाने पीने की समाग्री का वितरण किया। अभिषेक नायक संस्था के अध्यक्ष ने हमारा टुडे की टीम से बातचीत समय अपने विचार व्यक्त किए और बताया की हमारी संस्था 5 साल से समय समय पर ऐसे ही गरीब बच्चो और परिवारों की मदत करती हैं और आगे भी जितना हम से बन पायेगा वो करती रहेगी। ।
Nayak Ngo jaipur

नायक संस्था की टीम में अभिषेक नायक अध्यक्ष, हर्षित , बीटू , यशी, दीपक , सोहिल , श्वेता एवं राहुल इस नेक काम में उनका साथ दे रहे हैं।