राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित, CM गहलोत ने ट्वीट कर जल्द स्वस्थ होने की जताई उम्मीद
Rajasthan Health Minister Tests Positive: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. रघु शर्मा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
Rajasthan Health Minister Tests Positive: भारत में कोविड-19 (Covid-19) से अब तक 91 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1 लाख 33 हजार से ज्यादा की जान जा चुकी है. आम से लेकर खास तक इसकी चपेट में आ रहे हैं. अब राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. रघु शर्मा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण आने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं
कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
उधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्री के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है.
Related Posts
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘मेरे मंत्री सहयोगी डॉ. रघु शर्मा जी को COVID-19 से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. वह जल्द से जल्द ठीक हों. ‘
Rajasthan Health Minister Tests Positive : बता दें कि राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 17 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 2,163 तक पहुंच गई. वहीं, 3,260 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,43,936 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से 17 और मौत हुई हैं, जिससे इस महामारी में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2,163 हो गई.
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक जयपुर में 412, जोधपुर में 216, अजमेर में 163, बीकानेर में 158, कोटा में 123, भरतपुर में 100, उदयपुर में 83, और पाली में 82 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 2,18,583 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
INPUT ANI
Hamara Today न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.