Related Posts
उदयपुर संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भी कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. माइक्रोबायोलॉजी लैब में तैनात एक टेक्नीशियन पॉजिटीव आया है हालांकि यह भी 26 मई से क्वारिंटिन सेंटर में रह रहा था.
हालांकि लगातर बढ़ रही संक्रमितों की संख्या के बीच अब मरिजो के ठीक होने का प्रतिशत भी बढ़ने लगा है. अब तक करीब 75 प्रतिशत संक्रमित ठीक हो चुके हैं. सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि 552 पॉजिटिव मरिजों में से 419 की रिपोर्ट नेगिटिव आ गई है. 277 मरिज ठीक हो कर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं, अब 123 मरीज एमबी हॉस्पिटल सहित शहर के दो अन्य निजी चिकित्सालय में भर्ती है