App innovation Challenge आत्मनिर्भर एप इनोवेशन चैलेंज’ सरकार ने एंट्री जमा करने की समयसीमा बढ़ाई
app innovation challenge
नई दिल्ली : सरकार ने ‘आत्मनिर्भर एप इनोवेशन चैलेंज’ के तहत एंट्री जमा करने की समयसीमा बढ़ा दी है. इसे बढ़ाकर 26 जुलाई कर दिया गया है. अब तक यह डेडलाइन 18 जुलाई थी. देशभर में स्टार्टअप और तकनीकी उद्यमियों ने इसमें बढ़-चढ़कर दिलचस्पी दिखाई है. इसके बाद समयसीमा बढ़ाने का फैसला किया गया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशी एप्स पर निर्भरता कम करने के लिए चार जुलाई को इस प्रतियोगिता की शुरुआत की थी.
अब तक इसके तहत भारतीय इकाइयों से विभिन्न श्रेणी में 2,353 एंट्री आ चुकी हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज के लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. इसे देखते हुए सरकार ने इसमें भाग लेने के लिए एंट्री जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 26 जुलाई, 2020 कर दी है.”
इससे पहले एंट्री जमा करने की अंतिम तारीख 18 जुलाई थी. यह प्रतियोगिता आठ श्रेणियों में है. इनमें हेल्थ एंड वेलनेस, एग्रीटेक और फिनटेक सहित बिजनेस, न्यूज, गेम्स, ऑफिस प्रोडक्टिविटी एंड वर्क फ्रॉम होम, सोशल नेटवर्किंग, ई-लर्निंग और एंटरटेनमेंट शामिल हैं.

इसके तहत हेल्थ सेगमेंट में 286 एप की एंट्री मिली हैं. ई-लर्निंग के तहत 339, सोशल नेटवर्किंग के अंतर्गत 414, गेम्स के तहत 136, ऑफिस प्रोडक्टिविटी एंड वर्क फ्रॉम होम के अंतर्गत 238, न्यूज को लेकर 75 और एंटरटेनमेंट सेगमेंट में 96 एंट्री मिली हैं. इसके अलावा 389 एप एंट्री अन्य श्रेणी के अंतर्गत आई हैं. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कोई https://innovate.mygov.in/app-challenge/ में लॉग-इन कर सकता है.
ये भी पढ़े : होंडा की इन बाइक-स्कूटी पर इतनी भारी छूट क्यों ?