more helpful hints hoohootube nikki was lonely.

Hair Cutting Tips: परफेक्ट लुक पाना चाहती हैं तो हेयर कट करवाते समय ना करें ये गलतियां

0

Hair Cutting Tips : कई बार महिलाएं Hair Cutting करवाते समय कुछ गलतियां कर बैठती हैं जिससे उनका लुक खराब हो जाता है.

नई दिल्ली: महिलाओं को अपने बालों से काफी प्यार होता है. बालों की सुंदरता को बनाए रखने के लिए महिलाएं की तरीके आजमाती हैं. इनमें से एक तरीका है Hair Cutting हेयर कट आपके लुक को चेंज और पर्सनैलिटी को निखारता है. हर 3 महीने में हेयर कट लेने से बालों की हेल्थ भी सही रहती है और बाल दोगुनी तेजी के साथ बढ़ते हैं. लेकिन कई बार महिलाएं Hair Cutting करवाते समय कुछ गलतियां कर बैठती हैं जिससे उनका लुक खराब हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको हेयर कट से संबंधित कुछ टिप्स देने जा रहे हैं आइए जानते हैं इनके बारे में

Hair Cutting Tips : हेयर कट करवने से पहले बालों को अच्छी तरह से सैंपू कर लें और बालों में कंडीशनर भी लगा लें. अच्छी तरह से शैम्पू किये गए बाल काटने में आसानी होती है.

Hair Cutting Tips : हेयर कट करवाते समय महिलाएं कई बार ऐसा कट करवा लेती हैं जो उनके फेस के हिसाब से नहीं होता. इससे वह दिखने में काफी अजीब लगती हैं. ऐसे में जरूरी है कि हेयर कट लेने से पहले इस बात की पूरी तरह से पुष्टि कर लें कि आपके फेस पर किस तरह का हेयर कट अच्छा लग सकता है. इसके लिए हेयर ड्रेसर से पहले बात करें

Hair Cutting Tips : हेयर कट करवाते समय हेयर ड्रेसर को पहले ही बता दें कि आपको बालों की लेंथ कितनी रखनी है और कैसा हेयर कट या कलर करवाना है. इससे हेयर ड्रेसर आपके मुताबिक ही आपके बाल काटेगा और आपको मनचाहा हेयर कट मिल सकता है. अगर आपको बाल कटवाने का कोई एक स्टाइल पसंद है, तो इसकी एक तस्वीर रखें और इसे अपने हेयरड्रेसर को दिखाएं. इससे हेयर ड्रेसर के लिए यह समझना आसान हो जाएगा कि आप कौन सा हेयरकट चाहती हैं.

हेयर कट करवाने के लिए बार-बार पार्लर ना बदले. जब एक ही ड्रेसर आपका हेयर कट करता है तो उसे आपके बारे में काफी पता होता है जैसे कि आपके फेस पर क्या अच्छा लगेगा और क्या नहीं. बार-बार पार्लर बदलने से हेयर ड्रेसर के लिए ये समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि आपके चेहरे पर कैसा हेयर कट अच्छा लगेगा. एक अच्छी प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिश ही चुनें कई बार हेयर ड्रेसर का गलत चुनाव भी आपको खराब हेयर कट दे सकता है.

Read More : Dragon Health Benefits: ड्रैगन फ्रूट खाने से होता है कैंसर का बचाव, जानें क्या होंते हैं इसके फायदे

ब्रेकिंग  न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. source Good India

Leave A Reply

Your email address will not be published.

gf fuck from side and ass.cerita mesum