PUBG Mobile को इस तरह से कंप्यूटर में खेल सकते हैं देखिये कैसे
(PUBG) पबजी का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) की बढ़ती मांग को देखते हुए ही कंपनी ने पबजी मोबाइल लाइट वर्जन लॉन्च किया। मौजूदा वक्त में यह सबसे ज्यादा पॉपुलर गेम बन गया हैं। पबजी और Player Unknown Battlegrounds एक रियल टाइम मल्टीप्लेयर शूटर गेम है। पीसी के लिए पबजी गेम का पीसी वर्जन आता है, लेकिन वह बहुत ज्यादा हैवी होता है।
PUBG Mobile पीसी पर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं आप
सबसे यूजर्स को https://gameloop.fun/game/fps/pubg-mobile-for-pc/index.html वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां आपको डाउनलोड बटन मिलेगा, उस पर क्लिक करके आपको गेम डाउनलोड करना होगा।फिर इस गेम को इंस्टॉल करना होगा।
गेम इंस्टॉल होने के बाद स्टार्ट बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद गेमिंग बडी ऑटोमेटिक ही गेम डाउनलोड कर लेगा। गेम डाउनलोड हो जाने के बाद प्ले पर क्लिक करें और गेम खेलना शुरू करें।