more helpful hints hoohootube nikki was lonely.

Whatsapp Tricks Tips ऐसे छिपाएं अपनी सीक्रेट चैट, बड़े काम की है ये ट्रिक

0

Whatsapp Tricks Tips : सीक्रेट चैट छिपाकर रखना चाहते हैं, तो यहां दी गई डीटेल देखें. यहां हम ऐसी ट्रिक बता रहे हैं, जिससे सीक्रेट वॉट्सऐप चैट को छिपा सकते हैं.

Whatsapp Tricks Tips: WhatsApp दुनिया का सबसे पॉप्‍युलर मैसेजिंग ऐप है. स्‍मार्टफोन की तरह यह ऐप भी ज्‍यादातर लोगों की लाइफ का एक जरूरी हिस्‍सा बन गया है. ऑफिस से लेकर पर्सनल काम तक के लिए WhatsApp का यूज होता है. ऐसे में वॉट्सऐप पर कुछ पर्सनल सीक्रेट चैट भी होती हैं, जिन्‍हें हम छिपाकर रखना चाहते हैं. हालांकि, कई बार किसी दूसरे के हाथ में अपना फोन होने पर यह डर बना रहता है कि कहीं वह पर्सनल सीक्रेट चैट न पढ़ ले

अगर आप अपनी सीक्रेट चैट छिपाकर रखना चाहते हैं, तो यहां दी गई डीटेल देखें. यहां हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं, जिससे पर्सनल सीक्रेट वॉट्सऐप चैट को छिपा सकते हैं. इतना ही नहीं, यह चैट वॉट्सऐप पर तभी दिखेगी, जब आप चाहेंगे. मतलब, जब चाहें चैट छिपाकर सकते हैं और जब चाहें दोबारा उस चैट को पढ़ सकते हैं या उस कॉन्‍टैक्‍ट से चैट कर सकते हैं. आइए जानते हैं यह खास ट्रिक

ऐंड्रॉयड यूजर्स ऐसे छिपाएं सीक्रेट चैट Whatsapp Tricks Tips
– WhatsApp ओपन करें और जिस चैट को छिपाना है, उस पर जाएं.
– अब चैट स्‍क्रीन पर लॉन्‍ग प्रेस (थोड़ी देर तक दबाकर रखें) करें.
– लॉन्‍ग प्रेस करते ही वह चैट सेलेक्‍ट हो जाएगा और आपको ऊपर की तरफ राइट साइड में तीन डॉट के लेफ्ट में Archived का ऑप्शन दिखेगा.
– Archived पर क्लिक कर दें. इसके बाद उस कॉन्‍टैक्‍ट की चैट छिप जाएगी.

आईफोन यूजर्स ऐसे छिपाएं चैट Whatsapp Tricks Tips
– Whatsapp ओपन करके चैट लिस्ट में जाएं.
– अब जिस कॉन्टैक्ट को आप छिपाना चाहते हैं, उस पर राइट स्वाइप करें.
– राइट स्वाइप करने पर Archived का ऑप्शन दिख जाएगा.
– Archived ऑप्‍शन पर क्लिक करते ही चैट छिप जाएगी.

छिपाई गई चैट को ऐसे पाएं वापस
– Whatsapp ओपन करें और चैट स्क्रीन में सबसे नीचे जाएं.
– नीचे आपको Archived का ऑप्शन दिखेगा. साथ ही उसके आगे नंबर लिखा होगा. इस नंबर का मतलब है आपने इतने लोगों की चैट को Archived किया है.
– Archived पर क्लिक करेंगे, तो Archived किए गए चैट की लिस्‍ट ओपन हो जाएगी.
– अब आपको जो चैट वापस लानी है, उस कॉन्‍टैक्‍ट पर लॉन्‍ग प्रेस करें.
– लॉन्‍ग प्रेस करते ही वह चैट सेलेक्‍ट हो जाएगा और ऊपर की तरफ राइट साइड में तीन डॉट के लेफ्ट में Unarchive का ऑप्शन दिखेगा.
– Unarchive ऑप्‍शन पर क्लिक करते ही छिपाई गई चैट वापस चैट लिस्‍ट में आ जाएगी

Hamara Today : ब्रेकिंग  न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

gf fuck from side and ass.cerita mesum