Today Corona Cases देश में 24 घंटे में सारे रेकोडे तोड़े 32695 नए केस कुल संक्रमित लोग 968876
today corona cases in india :
देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर कोरोना वायरस ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 32,695 नए केस सामने आए हैं और 606 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 9,68,876 हो गई है। इसमें 3,31,146 केस सक्रिय हैं और 6,12,815 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 9,68,876 हो गई है। इसमें 3,31,146 केस सक्रिय हैं और 6,12,815 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है।

Corona Cases देश की राजधानी दिल्ली में भी बुरा हाल है। दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसरे नंबर पर है। दिल्ली में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,16,993 हो गई है, जिसमें 17,807 मामले सक्रिय हैं और 95,699 डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 3,487 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
Today Corona Cases कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक चौथे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 47,253 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 27,849 केस सक्रिय हैं और 18,467 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 933 लोगों की जान जा चुकी है।
Hamara Today Facebook
यह भी पढ़े => फ्लोर टेस्ट के बाद पलट सकती हैं गेम असली पिक्चर आने में अभी लगेगा समय