पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी मानसा में नरेन्द्र मोदी के पुतले को जला कर किया रोष प्रदर्शन
मानसा (परमदीप सिंह) :- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर भड़के कांग्रेस पार्टी मानसा के जिला परिषद मेंबर ने मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार का पुतला जलाया। नेताओं ने रोष जताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में पिछले कुछ महीनों से भारी गिरावट आई है। इस गिरावट का असर हमारे देश में दिखाई नहीं दे रहा। केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है।

कांग्रेस पार्टी मानसा के जिला परिषद मेंबर अर्शदीप सिंह गागोवाल द्वारा गुरुद्वारा चौंक मानसा में केन्द्र सरकार की तरफ से जो लगातार तेल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के जा रही है उसके चलते रोष प्रदर्शन किया और नरेन्द्र मोदी के पुतले को जलाया और केन्द्र सरकार के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया । इस रोष प्रदर्शन में एक्स नगर निगम प्रधान मनदीप गोरा, जतिंदर आग्रा एक्स एमसी मानसा,अमृतपाल गोगा,अमनदीप सिंह ढूंडा और अन्य कांग्रेस पार्टी के मेंबर शामिल हुए।